14.8 C
New York
Friday, October 4, 2024

Abhisar Sharma news, age, news channel & biography

Abhisar Sharma biography in hindi

TOC

आज आप इस पोस्ट मे जानने वाले है बेहद चर्चित पत्रकार अभिसार शर्मा की जीवनी,अफेअर,पत्नी, कैरियर, लाइफस्टाइल यूट्यूब चैनल,सैलरी और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।

 

Abhisar Sharma kaun hai?

अभिसार शर्मा एक पत्रकार और एक यूट्यूबर है, इन्होंने 1995 से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं,ये जी न्यूज़,इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज़ और एनडीटीवी जैसे बड़े नेटवर्क के साथ काम कर चुके हैं। इनका जन्म 13 अगस्त को नई दिल्ली भारत में हुआ था। ये वर्तमान में अपने यूट्यूब चैनल अभिसार शर्मा पर नजर आते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।

नामअभिसार शर्मा
व्यवसायपत्रकार यूट्यूबर
जन्मदिन13 अगस्त
जन्म स्थाननई दिल्ली भारत
विश्वविद्यालयभारतीय विद्या भवन नई दिल्ली
योग्यतापत्रकारिता में डिप्लोBSC पीसीएम,BBC केमिकलमा
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
राशिसिंह
लम्बाई5 फुट 9 इंच

 

Abhisar Sharma education

अभिसार शर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय टैगोर गार्डन नई दिल्ली से पुरी की थी। जिसके बाद भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से पत्रकारिता में डिप्लोमा और बीएससी, बीबीसी केमिकल और जैविक विकिरण पाठ्यक्रम मे डिग्री हासिल किये।

 

>>>Draupadi Murmu past life, husband, facts

 

Abhisar Sharma wife

अभिसार शर्मा वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं,इनकी पत्नी का नाम सुमना सेन हैजो आयकर अधिकारी है,इनका एक बेटा भी है।

 

Abhisar Sharma news channel

अभिसार शर्मा ने अपनी डिप्लोमा की डिग्री पूरी करने के बाद,साल 1995 में समाचार और करंट अफेयर्स पत्रिका न्यूट्रेट में काम करना शुरू किया था।

जिसके बाद वह साल 1996 में एक रिपोर्टर के रूप में शुरुआत की Zee News के साथ किया। वो जी न्यूज़ पर राजनीति कहानियां और प्राइम टाइम्स न्यूज़ बुलेटिन को होस्ट करते थे।

उन्होंने 2003 से 2007 तक एनडीटीवी के साथ प्रस्तुतरता और पत्रकार के रूप में काम किया।

अभिसार शर्मा साल 2007 में इंडिया टुडे नेटवर्क के साथ जुड़े यंहा वो साल 2012 तक डिप्टी एडिटर के रूप में काम किया।

साल 2013 मे वो ABP के साथ जुड़े, जहां वो ऑपरेशन लालजंगल जैसे शो को होस्ट किया था।

जिसके बाद से अभिसार शर्मा अपने यूट्यूब चैनल Abhisar Sharma पर नजर आते है, इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है,उन्होंने इस चैनल पर लगभग 800 वीडियो अपलोड कर चुके है।

 

Must Read-Major Gaurav Arya को पाकिस्तान का बाप कहा जाता है…

 

FAQ

 

अभिसार शर्मा की पत्नी का नाम क्या है?

सुमना सेन

 

भारत शर्मा की उम्र कितनी है?

ये अपना बर्थडे 13 अगस्त को मनाते है।

 

अभिसार शर्मा के न्यूज़ चैनल का नाम क्या है?

Abhisar Sharma

 

Read More>>>अजीत भारती का जीवन परिचय

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles