Shalin Bhanot biography in hindi
TOC
कलर्स टीवी की बेहद लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों खूब चर्चा में है, इस सीजन के सबसे प्रसिद्ध कंटेस्टेंट में एक शालीन भनोट इन दिनों खुब सुर्खियो मे है, अगर आप बिग बॉस रियलिटी को शो को देखना पसंद करते हैं तो आपको जरूर शालीन भनोट जैसे पॉपुलर कंटेस्टेंट के बारे में जाना चाहिए,आपको इस पोस्ट मे जानने को मिलेगा शालीन भनोट की जीवनी,अफेयर,डिवोर्स,लाइफस्टाइल,परिवार, शिक्षा,करियर और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें विस्तार से।
Shalin Bhanot kaun hai?

शालीन भनोट एक एक्टर और मॉडल है जो टीवी और फिल्म में काम करते हैं इनका जन्म 15 नवंबर 1982 को जबलपुर मध्य प्रदेश भारत में हुआ था,ये फिल्म प्यारे मोहन और टीवी पर MTV रोडीस से करियर की शुरुआत की। ये सोनी टीवी आयुष्मान,कुलवधू, नागिन और एयर होस्टेस जैसे टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आए है।
Shalin Bhanot birthday, family, business
[table id=131 /]
Abdu Rozik age, height, country, net worth & biography
Shalin Bhanot Networth

शालीन भनोट साल 2004 से टीवी और फिल्मों मे लगातार काम करते आ रहे हैं, इनकी कमाई की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्थ 1.5$ मिलियन डॉलर है, शालीन भनोट कार के बड़े शौकीन इनके पास Audi A6 जेसी लग्जरी कार के अलावा Harley Davidson,Toyal Enfield Triumph जैसे बाइक का भी कलेक्शन है।
Shalin Bhanot family
सालिम भनोट के पिता जी का नाम बृजमोहन भनोट है जो पैशे से एक बिजनेसमैन है और माता का नाम सुनीता भनोट है ये कुल तीन भाई बहन है बड़े भाई का नाम राहुल भनोट
और बहन का नाम श्वेता भनोट नागपाल है।
>>> Sofia Ansari instagram, bf, photos
Shalin Bhanot wife and son

शालीन भनोट का अफेयर एक्ट्रेस दिलजीत कौर के साथ था दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी लेकिन ये शादी साल 2015 तक ही चल सकी,दोनो का एक बेटा भी जिसका नाम जयडॉन है।
Shalin Bhanot business and career
शालीन भनोट ने अपने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीस साल 2004 में किया था,
जिसके बाद उन्होंने साल 2006 में फिल्म करियर की शुरुआत प्यारे मोहन हिंदी मूवी से की।
इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में साल 2005 में सोनी टीवी सीरियल आयुष्मान में मुख्य किरदार अक्षय का निभाए थे।
साल 2006 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन कुलवधू में भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
शालीन बनोट ने साल 2007 से 2010 डीडी नेशनल चैनल पर टीवी शो एयर होस्टेस में आर्यन के मुख्य किरदार में थे।
साल 2009 में स्टार प्लस डांस रियलिटी शो नच बलिए में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।
शालिन भनोट ने साल 2019 में OTT करियर की शुरुआत की वेब सीरिज द रेड लैंड में बबलू सिंह के किरदार में नजर आए थे।
शालीन भनोट अक्टूबर साल 2022 में रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं
Shalin Bhanot movies
2006 में प्यारे मोहन
2007 में देवदूत
2016 में लव के फंडे
Shalin Bhanot TV Shows
2004 MTV रोडीज कंटेंस्टेंट
2006 कुलवधू अग्नि
2007 नागिन केशव
2007 संगम मदन
2008 सन्या मिहिर
2010 नच बलिए होस्ट किया था
2012 सजदा तेरे प्यार में रणवीर
2016 सूर्यपुत्र कर्ण दुर्योधन
2019 राम सिया के लव कुश रावण
2020 फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 10 2022 बिग बॉस 16 बतौर कंटेस्टेंट
FAQ
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h3″ question-0=”शालीन भनोट की बर्थडे कब है?” answer-0=”15 नवम्बर” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”शालीन भनोट की लंबाई कितनी है?” answer-1=”5 फुट 10 इंच” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”शालीन भनोट के बेटे का नाम क्या है?” answer-2=”जयडॉन” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”शालीन भनोट कहां के रहने वाले हैं?” answer-3=”जबलपुर मध्य प्रदेश भारत” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”क्या शालीन भनोट शादीशुदा है?” answer-4=”हां वो साल 2009 मे दिलजीत कौर के साथ शादी की” image-4=”” headline-5=”h3″ question-5=”शालीन भनोट की उम्र कितनी है?” answer-5=”40 वर्ष 2022 के अनुसार” image-5=”” count=”6″ html=”true”]