Rivaba Solanki biography in hindi
TOC
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी को बिते दिन जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय की लोकप्रिय राजनीति पार्टी बीजेपी ने टिकट दिया है,जिसके बाद रीवा सोलंकी सुर्खियो मे बनी हुई है,चलिए जानते है
रीवा सोलंकी की जीवनी,करियर,स्ट्रगल लाइफ,लाइफस्टाइल,उम्र,अफेअर,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
Rivaba Solanki kaun hai ?

रीवा सोलंकी एक इंजीनियर और राजनेता है,इन्होने साल 2019 मे भारतीय जनता पार्टी BJP को ज्वाइन किया था। इनका जन्म साल 1990 में राजकोट गुजरात में हुआ था। बीते दिन रीवा सोलंकी को जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है।
>>>Yuzvendra Chahal wife, records, chess
Rivaba Solanki biography

नाम – रीवा सोलंकी
निकनेम – रीवा
व्यवसाय – इंजीनियर और राजनेता
राजनीतिक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी BJP
जन्मतिथि – 1990
उम्र – 32 वर्ष
जन्म स्थान- राजकोट, गुजरात भारत
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिंदू
विश्वविद्यालय – आत्मीया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट
शैक्षणिक योग्यता – मेकनिकल इंजीनियर
वैवाहिक स्थिति – शादीशुदा
पति का नाम – रविंद्र जडेजा (भारतीय क्रिकेटर)
शौक – पढ़ना
Rivaba Solanki height

लंबाई 5 फिट 5 इंच
Rivaba Solanki father and family

रीवा सोलंकी का जन्म राजकोट गुजरात केक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी जो एक बिजनेसमैन और कांट्रेक्टर हैं इनकी माता का नाम पर प्रफुल्लबा सोलंकी है जो भरतीय रेलवे में नौकरी करती है।
Read More>>>कौन है विवेक रंजन अग्निहोत्री ?
Rivaba Solanki Husband, Marriage

रीवा सोलंकी शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है,रीवा ने भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से 5 फरवरी 2016 को जडूस फूड फील्ड नाम के एक रेस्टोरेंट मे सगाई की और फिर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए,रीवा की एक बेटी भी जिसका नाम निधिआना है।
Rivaba Solanki Career
रीवा सोलंकी ने मैकेनिकल से इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद ये राजनीतिक में कदम रखा।
रीवा सोलंकी ने साल 2019 में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्दू और संसद पूनम महाजन की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
जिसके बाद रीवा ने करणी सेना के गुजरात अध्यक्ष पद की कमान भी संभाली।
रीवा सोलंकी अब जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने 160 उम्मीदवारों की सूची में रीवा का भी नाम शामिल किया है।
FAQ
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h3″ question-0=”रीवा सोलंकी किस राजनीतिक पार्टी से है?” answer-0=”भारतीय जनता पार्टी BJP” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”रीवा सोलंकी की उम्र कितनी है?” answer-1=”32 वर्ष” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”रीवा सोलंकी के पति का नाम क्या है?” answer-2=”रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेटर” image-2=”” count=”3″ html=”true”]