28.3 C
New York
Saturday, July 27, 2024

OSSC Teacher Vacancy 2023 – Apply Online for 7540 posts

OSSC Teacher Vacancy 2023 : Notification, Vacancy, Seats

TOC

उड़ीसा राज्य सरकार ने टीचर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी दी है उड़ीसा राज्य में शिक्षकों की कमी होने की वजह से सरकर ने राज्य मे शिक्षकों की बंपर वैकेंसी लेकर आई है,उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग टीजीटी TGT प्राइमरी और अन्य शिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक कैंडिडेट के लिए ये बड़ा अवसर है। उड़ीसा राज्य सरकार ने विद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 7 हजार से अधिक सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए अधिसूचना बुधवार 23 नवंबर 2022 को एक विज्ञापन के माध्यम से जारी किया है। सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार PCM और CBZ के लिए टीजीटी संस्कृत,हिन्दी,उर्दू और तेलुगु के लिए टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर की वैकेंसी भर्ती की जानी है। जो भी शिक्षक बनने के अवसर को तलाश रहे है उनके लिए OSSC एक बड़ा मौका है,तो चलिये Ossc Staff Selection Commission Regular Teacher Recruitment 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया,चयन प्रक्रिया,अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क,पदों की संख्या, पदों का नाम और शैक्षणिक योग्यता को विस्तार जानेगे।

 

 

OSSC Teacher Age Limit

OSSC टीचर 2023 वैकेंसी की उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो 21 से 38 वर्ष के अंदर उम्र के उम्मीदवार ही इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं,आयु में छूट या फिर अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट Ossc.gov.in की मदद से Ossc Teacher Recruitment 2023 नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

 

OSSC Post Name and Vacancy

टीजीटी कला 1970
टीजीटी पीसीएम 1419
टीजीटी सीबीजेड  1205
हिंदी 1352
पीईटी 841
संस्कृत 723
उर्दू  24
तेलुगू 6

 

 

 

Gagan Pratap maths, wife, book and biography

Khan Sir Networth, real name, age & biography

 

OSSC Teacher Salary

उम्मीदवार किसी भी वैकेंसी को भरने से पहले उत्सुक होते हैं उस नौकरी की सैलरी जानने के लिये। बता दे OSSC Teacher 2023 का सैलरी वेतनमान 29,200 से 35,400/- रुपये प्रति माह रहेगा। इस वैकेंसी की सैलरी से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप OSSC के ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

 

 

 

OSSC Teacher 2023 Application Fee

OSSC टीचर वैकेंसी 2023 के आवेदन करने के वाले GEN/OBC/EWS या SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देनी होगी। आप आवेदन Fee से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप OSSC के ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

 

 

 

OSSC Teacher 2023 Last Date

OSSC टीचर 2023 वैकेंसी की प्रारंभिक तिथि 11-12- 2022 और ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 09-01- 2023 तक है।

 

 

How To apply for Ossc Teacher 2023 ?

OSSC Teacher Vacancy 2023 की अंतिम तिथि 09-01-2023 है तो इच्छुक उम्मीदवार को इस अंतिम डेट से पहले Online आवेदन कर करना हैं। जरूरी बातें सभी उम्मीदवार आवेदन को भरने से पहले दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अपने प्रमाणपत्रों के अनुसार अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन भरना है। OSSC Teacher Vacancy 2023 के लिये सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के साथ-साथ स्केन की हुई फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना है। जिसके बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और याद रहे ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंट आउट भविष्य के संदर्भ के लिए जरूर रखे। OSSC Teacher आवेदन अप्लाई से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप OSSC के ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को देख सकते है।

 

Money with Meme >>> Meme Chat App se 2022 me paise kaise kamaye

OSSC Teacher 2023 Vacancies Eligibility Criteria

विभाग का नाम : उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग पदों की संख्या : 7540 पद
पदों का नाम : डीजीटी शिक्षक
शैक्षणिक योग्यता : संबंधित विषय से स्नातक की डिग्री B.Ed,M.Ed या 4 साल का BEd/BPED/MPED
नौकरी करने का राज्य : उड़ीसा
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 9 जनवरी 2023
ऑफिसियल वेबसाइट : OSSC.gov.in

 

 

 

OSSC Teacher Vacancy Qualification

OSSC टीचर वैकेंसी 2023 की शैक्षणिक योग्यता की बात करें जो कुछ इस प्रकार है.

पद का नाम                       योग्यता

टीजीटी विज्ञान :      न्यूनतम 45% अंक बीएससी और बीटेक के लिए

टीजीटी कला : न्यूनतम 45%अंक B.Ed और बीकॉम के लिए

शिक्षक तेलुगू : तेलुगु विषय से B.Ed ये BA

शास्त्रीय शिक्षक : संस्कृत विषय से स्नातक या B.Ed

शिक्षक नहीं : हिंदी से स्नातक और बीएड

टीईटी शिक्षक : BPD के साथ 10+2 पास

उर्दू शिक्षक : न्यूनतम 50% अंकों के साथ फजिल/अलिम या BEd

 

 

OSSC Teacher Selection Process

एसएससी टीचर जॉब 2023 की चयन प्रक्रिया में कुल 3 चरणों मे परीक्षा होगी।

पहला चरण: प्रारंभिक परीक्षा जिसमें कुल 100 अंकों का पेपर होगा।

दूसरा चरण: मुख्य परीक्षा जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का 150 अंकों का मुख्य परीक्षा

तीसरा चरण: प्रमाण पत्र सत्यापन

OSSC टीचर वैकेंसी 2023 चयन प्रक्रिया से जुडे जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट के नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

 

 

FAQs

 

OSSC शिक्षक भर्ती 2023 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की है?

7540 पदों की

OSSC शिक्षक आवेदन के लिए आयु सीमा क्या है?

आयु सीमा 21 से 38 वर्ष के अंदर

OSSC शिक्षक 2023 पदों का वेतन क्या है?

OSSC शिक्षक 2023 का वेतनमान 29,200 से 35,400/- रुपये प्रति माह रहेगा

 

 

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles