Home biography Tina Dutta biography, relationships, age, bigboss

Tina Dutta biography, relationships, age, bigboss

0

Tina Dutta Biography

TOC

टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 16 में टीना दत्ता बतौर कंटेस्टेंट खूब सुर्खियों में है। आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं टीना दत्ता की जीवनी,शुरुआती जीवन, करियर, लाइफस्टाइल,अफेयर,करियर और जीवन से जुड़े कई फैक्ट

 

Who is Tina Dutta?

bigg boss 16 tina dutta
bigg boss 16 tina dutta height

टीना दत्ता एक अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से टीवी सो और फिल्मों में नजर आती है। इनका जन्म 27 नवंबर 1986 को कोलकाता पश्चिम बंगाल में हुआ था। टीना दत्ता उतरण,डायन टीवी सीरियल के अलावा फीयर फैक्टर खतरों 7 के खिलाड़ी, कॉमेडी सर्कस ,बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में नजर आई है। इन्हें लोकप्रियता साल 2009-15 में आई टीवी धारावाहिक उतरन से मिली है।

नाम टीना दत्ता 
निकनेम तिन्जी
व्यवसाय अभिनेत्री
जन्मदिन 27 नवंबर 1986
उम्र 36 वर्ष 2022 के अनुसार
जन्मस्थान कोलकाता पश्चिम बंगाल
टेलीविजन डेब्यू सिस्टर निवेदिता 1996
हिंदी फिल्म डेब्यू परिणीता साल 2005
बॉयफ्रेंड परेश मेहता
धर्म  हिंदू

 

>>> Sofia Ansari photos, instagram, shows

 

Tina Dutta height

tina datta
tina datta age

लंबाई 5 फुट 1 इंच
वजन 55 किलोग्राम

 

Tina Dutta birthday

tina dutta
tina dutta husband

टीना दत्ता का जन्म 27 नवंबर 1986 को कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था। इनका बचपन कोलकाता में बीता उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी कोलकाता से पूरी की साल 2022 के अनुसार इनकी उम्र 36 वर्ष है।

 

Tina Dutta net worth

tina datta
tina datta big boss news

टीना दत्ता 1997 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है,वह बतौर बाल कलाकार के रूप में भी कई फिल्मों टीवी सीरियल में काम की है। उनकी कमाई की बात करें तो वह प्रत्येक टीवी एपिसोड के लिए 55 से ₹60 हजार रुपये चार्ज करती है,वहीं उनकी कुल नेटवर्थ 10 करोड़ के आसपास है।

 

Tina Dutta father, family

tina dutta
tina dutta height

टीना दत्ता काजल कोलकाता के एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। इनके परिवार में कुल 4 सदस्य हैं पिता का नाम ज्ञात नहीं, माता का नाम मधु दत्ता है इनका एक भाई है जिसका नाम देवराज दत्ता है।

 

 

Tina Dutta relationships

tina dutta
tina dutta instagram

टीना दत्ता अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है,टीना दत्ता का अफेयर निगरानी निर्माता महेश कुमार जसवाल के साथ रहा जिसके बाद वो बिजनेसमैन परेश मेहता को डेट करने लगी।

 

Tina Dutta shows, movies

tina dutta
tina dutta tv shows

टीना दत्ता बचपन से ही एक्टिंग डांस में बेहद रुचि रखती थी। उन्हें महज 5 वर्ष की उम्र मे ही बाल कलाकार के रूप में धारावाहिक में काम करने का अवसर मिला। साल 1993 में टीवी धारावाहिक सिस्टर निवेदिता के साथ बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

जिसके बाद वह माता संतान 1997 दस नंबरी 1997 जैसे फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आई।

साल 2003 में बंगाली फिल्म चोखेर वाली और साल 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म परिणीता से बतौर अभिनेत्री करियर की शुरुआत की थी।

साल 2009-15 के बीच टीवी धारावाहिक उतरन में मुख्य भूमिका निभाई धारावाहिक उतरन टीवी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही।

साल 2009 में कॉमेडी सर्कस, 2016 में कॉमेडी नाइट बचाओ और 2014 में झलक दिखला जा जैसे अनेकों रियलिटी शो में नजर आई थी।

साल 2016 में वह रियलिटी शो फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में भाग ली।

2018 में ड्रामा टीवी धारावाहिक डायन में मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

साल 2022 में लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 के कंटेस्टेंट के रूप में खूब सुर्खियां बटोर रही है।

 

 

FAQ

टीना दत्ता की लंबाई कितनी है?

5 फीट 1 इंच

टीना दत्ता के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

महेश कुमार जसवाल और परेश मेहता

टीना दत्ता की उम्र कितनी है?

312776466 797363134860642 8462797487140464622 n
36 वर्ष 2022 के अनुसार

टीना दत्ता का जन्म कहां हुआ?

27 नवंबर 1986 कोलकाता पश्चिम बंगाल