Bihar BSFC Recruitment – Age limit, Eligibility
TOC
विभाग ने बिहार BSFC Recruitment 2022 के लिए बंपर भर्ती की घोषणा कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 है। सरकार सालों से तैयारी कर रहे बच्चों को बड़ा मौका देने जा रही है,बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BSFC) ने अधिकारी वेबसाइट पर अधिकारिक सूचना प्रसारित की है। जिसमें सहायक प्रबंधक,लेखाकार,गुणवत्ता नियंत्रक, सहायक लेखा अधिकारी और LDC पद के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की है। जो भी उम्मीदवार सालों से इन नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उन सभी उम्मीदवार के लिए एक बड़ा अवसर है सारे उम्मीदवार को बिना देर किए इस आवेदन को जल्दी से जल्दी अप्लाई करनी चाहिए। बिहार BSFC Recruitment 2022 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन की अंतिम तिथि,आयु सीमा,पद की संख्या,पोस्ट का नाम,शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के अंत तक मिल जायेगी।
Bihar BSFC Recruitment Notification Hindi 2022
संगठन का नाम: Bihar State Food &Civil Supplies Corporation Limited
भर्ती का नाम : Bihar BSFC Recruitment 2022
पोस्ट का नाम: Assistant Manager,Assistant Account officer,Accountant, Quality Controller,Lower Division Clerk (LCD)
पद की संख्या:526
नौकरी करने का स्थान: बिहार राज्य
अधिकारिक वेबसाइट:Bceceboard. bihar.gov.in
Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information
Junaid Ahmad IAS wife, age, college & biography
Bihar BSFC Recruitment 2022: आयु सीमा
BSFC बिहार भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कुछ इस प्रकार:
न्यूनतम आयु:21 वर्ष
अधिकतम आयु:37 वर्ष
Bihar BSFC Recruitment 2022: पद की संख्या
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार BSFC बिहार भर्ती 2022 मे कुल पद की संख्या निचे देख सकते हैं:
पोस्ट का नाम पोस्ट की संख्या
असिस्टेंट मैनेजर: 262
क्वालिटी कंट्रोलर: 133
LDC: 101
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर: 20
अकाउंटेंट: 10
कुल पद की संख्या:- 526
Post से जुड़े जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट Bceceboard. bihar.gov.in को जरूर चेक करे।
Bihar BSFC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
BSFC बिहार भर्ती 2022 सभी पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है नीचे देख सकते हैं:-
Assistant Account officer: जो भी उम्मीदवार सहायक लेखा अधिकारी बनने के लिए इच्छुक है वह कैंडिडेट चार्टर्ड एकाउंटेंसी के अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय B.Com से डिग्री होनी चाहिए।
Assistant Manager: जिस भी उमीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA,PGBDM की डिग्री है वही इस पद के लिए आवेदन को अप्लाई सकते है।
LDC: जो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के आलावा कंप्यूटर टाइपिंग और कंप्यूटर परिचालन में कुशल है भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Accountant: जो भी इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA और B.COM की डिग्री प्राप्त है वही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Quality Controller: जो भी इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि से,या B.Tech के आलावा खाद विज्ञान खाद विज्ञान और कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि इंजीनियरिंग की डिग्री हो वही इस पद के लिए आवेदन कर सकते।
Kumar Gaurav sir biography in hindi
Rakesh Yadav Sir Age,Wife,Networth,Book Biography Hindi
Bihar BSFC Recruitment 2022: अंतिम तिथि
BSFC बिहार भर्ती 2022 की अधिसूचना आने के बाद उम्मीदवारों में भर्ती को लेकर आवेदन करने की तिथि को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन जरुर रहती है
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण तिथि को निचे देख सकते हैं:-
आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 13 दिसंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 जनवरी 2023
आवेदन की नोटिफिकेशन तिथि: 11 दिसंबर 2022
Bihar BSFC भर्ती 2022 आवेदन के लिए अप्लाई कैसे करे?
बिहार BSFC 2022 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Bceceboard.bihar.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
FAQ
Bihar BSFC भर्ती 2022 आवेदन शुल्क क्या है?
Bihar BSFC भर्ती 2022 के लिए कितनी पदों की संख्या है?
Bihar BSFC भर्ती 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उम्मीदवार कृपया Bihar BSFC भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in को चेक जरुर करे।