Tapsya Parihar IAS biography in hindi
TOC
एक छोटे से किसान परिवार में जन्मी इस लडकी ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी कठिन परीक्षा को क्लियर किया,डेली 8 से 9 घंटे की पढ़ाई कर ऑल इंडिया 23 रैंक हासिल कर अपने बचपन के आईएस ऑफिसर बनने के सपनों को पूरा किया।
Who is Tapsya Parihar IAS?
तपस्या परिहर एक आईएएस ऑफिसर है, जो साल 2017 के यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया 23 मार्च अंक लाकर आईएएस अधिकारी बनी। इनका जन्म 22 नवंबर 1993 को नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव जोवा में हुआ था।
नाम | तपस्या परिहार |
जन्मदिन | 22 नवंबर 1993 |
उम्र | 29 वर्ष |
जन्मस्थान | गांव जोवा नरसिंहपुर मध्य प्रदेश |
स्कूल | केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर |
यूनिवर्सिटी | इंडिया लॉ सोसायटी लॉ स्कूल पुणे |
शैक्षणिक योग्यता | LLB |
धर्म | हिंदू |
Tapsya Parihar IAS education
तपस्या परिहर ने केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की आगे इंडिया लॉ सोसायटी लॉ स्कूल पुणे से एलएलबी की डिग्री हासिल की। तपस्या 10वीं और 12वीं में अपने स्कूल में टॉपर रही थी।
Tapsya Parihar IAS husband, family details
तपस्या परिहार का जन्म एक मध्यमवर्गीय राजपूत परिवार में हुआ था,इनके पिता का नाम जसवाल परिहार जो एक किसान है और माता का नाम ज्योति परिहार जो एक गृहिणी है। यह तीन भाई बहन है भाई का नाम विकल्प और बहन का नाम प्रतिज्ञा है।
Akshat Jain IAS marks, rank, subject & biography
Ravi Kumar Sihag Age, Instagram, Marksheet & Biography
Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information
Tapsya Parihar IAS husband
तपस्या परिहार एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही। उन्होंने भारतीय विदेश सेवा (IFS) कार्यालय अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है।
Tapsya Parihar IAS posting, cadre
तपस्या परिहार बचपन से ही पढ़ाई में बेहद तेज रही,उन्होंने दसवीं और बारहवीं बोर्ड में अपने स्कूल में टॉपर रही थी। उन्होंने LLB की डिग्री हासिल करने के बाद,यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई,तपस्या बताती है कि मैं UPSC की तैयारी के दौरान डेली 8 से 9 घंटे की पढ़ाई करती,मे शुरुआत से ही एक रणनीति के तहत पढाई की थी वो कहती है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ ईमानदारी और डिसिप्लिन होना बेहद जरूरी है,तपस्या साल 2017 के यूपीएससी एग्जाम मे अपने दुसरे प्रयास में ही ऑल इंडिया 23वां रैंक लाकर अपने आईएएस ऑफिसर बनने के सपने को साकार किया।
FAQ
तपस्या परिहार कहां की रहने वाली है?
तपस्या परिहर का जन्म नरसिंहपुर मध्य प्रदेश में हुआ था
तपस्या परिहार का उम्र कितनी है?
29 वर्ष
तपस्या परिहार के पति का नाम क्या है?
सिंगल है
तपस्या परिहार की रैंक क्या है?
ऑल इंडिया 23 वां रैंक
तपस्या परिहार की पोस्टिंग कहां है?
तपस्या परिहार की वर्तमान पोस्टिंग मध्यप्रदेश में है