Home Networth Chai Sutta Bar networth 2023 in rupees

Chai Sutta Bar networth 2023 in rupees

0
Chai Sutta Bar networth 2023 in rupees
Chai Sutta Bar networth

Gyangoal.in के और खास पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट में बेहद चर्चित भारतीय ब्रांड चाय सुट्टा बार के नेटवर्थ,कंपनी के मालिक और चाय सुट्टा बार कंपनी बनने की कहानी के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं।

 

चाय सुट्टा बार के मालिक कौन है?

TOC

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anubhav Dubey (@anubhavdubey1)


चाय सुट्टा बार के मालिक अनुभव दुबे जिनका जन्म मध्य प्रदेश के रीवा शहर एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ हैं,इनका बचपन मध्यप्रदेश में ही बिता, उन्होंने अपने 8वीं तक की पढ़ाई अपने स्थानीय स्कूल महर्षि विद्या मंदिर से पूरी की थी,आगे की पढ़ाई इंदौर के कोलंबिया कान्वेंट स्कूल से की इन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रेनासेंस कॉलेज ऑफ कॉमर्स & मैनेजमेंट से स्नातक की डिग्री हासिल की।

 

5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा

चाय सुट्टा बनने की कहानी

अनुभव के माता पिता चाहते थे की बेटा यूपीएससी करे इसलिये उन्हें पढ़ने के लिए दिल्ली भेजा था लेकिन अनुभव पढ़ाई छोड़ कर इंदौर वापस आ गए और बिना परिवार को बताए चाय का बिजनेस शुरू किया, अनुभव शुरुआत तो अकेले किया था लेकिन जल्द ही उनका दोस्त राहुल भी उनके साथ जुड़ गया।

साल 2016 में चाय सुट्टा बार का पहला आउटलेट इंदौर का भवरकुवा नामक जगह पर खोला गया। आउटलेट तो खुल गया पर नाम क्या रखे इसमे बेहद कंफ्यूजन था तब अचानक उनके दिमाग में चाय सुट्टा बार नाम पैदा लिया और उन्हें लगा ये मेच भी करता है और उनिक भी लग रहा है। अनुभव दुबे ने आनंद नायक और राहुल पाटीदार के साथ मिलकर पहला चाय सट्टा बार मे पहला इन्वेस्टमेंट 3 लाख रुपये का किया था लेकिन यह तीन लाख शॉप बनवाते बनवाते पूरा खत्म हो गया था,

जिसके बाद आगे फर्नीचर से लेकर और भी कई तरह के जरुरत के सामान जुटाने में तीनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था,आज भारत में 400 से ज्यादा 190 शहरो मे आउटलेट है जबकि विदेशों में नेपाल,दुबई,ओमान,मसक,कनाडा यूनाइटेड किंगडम में भी कंपनी की फ्रेंचाइजी सफलतापूर्वक चल रही है। चाय सुट्टा बार में वर्तमान में 2000 से ज्यादा लोग काम करते हैं महज 4 वर्षों में चाय सुट्टा बार कंपनी 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

 

 

चाय सुट्टा बार का नेटवर्थ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anubhav Dubey (@anubhavdubey1)

भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2023 में

चाय सुट्टा बार की शुरुआत मे इन्वेस्टमेंट 3 लाख रुपये से की गई थी,आज सुट्टा बार कंपनी की 400 से अधिक आउटलेट केवल भारत में है और कई आउटलेट विदेश में भी चल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार चाय सुट्टा बार प्रतिदिन लगभग 4.5 कुल्लड़ चाय बेचते हैं और प्रतिदिन 2000 लीटर का दूध उपयोग में लाते हैं।

चाय सुट्टा बार का टर्नओवर प्रतिवर्ष 100 करोड़ से ज्यादा है।

चाय सुट्टा बार की महीने की कमाई 10 करोड़ से 12 करोड़ के है।

 

 

 

 

FAQ

चाय सुट्टा बार का पहला आउटलेट कहां खोला गया था?

इंदौर का भवरकुवा नामक शहर मे

चाय सुट्टा बार में कितने लोग काम करते हैं?

टलगभग 2000 से अधिक लोग काम करते है।

चाय सुट्टा बार की कितनी कुल आउटलेट है?

वर्तमान में चाय सुट्टा बार की 400 से अधिक आउटलेट है।

चाय सुट्टा बार क्या है?

चाय सुट्टा बार एक भरतीय चाय ब्रांड है जो बेहद तेजी से भारत ही नहीं विदेशों में भी ग्रो कर रही है।

चाय सुट्टा बार की विदेश में कितनी आउटलेट है?

समान में चाय सुट्टा बार के विदेशों में तीन से चार आउटलेट है भविष्य में और भी आउटलेट खोली जा सकती है।

चाय सुट्टा बार की नेटवर्थ कितनी है?

चाय सुट्टा बार की कूल नेटवर्थ 100 करोड़ है

सुट्टा बार की चाय की शुरुआती कीमत कितनी है?

चाय सुट्टा बार की चाय की ₹15 से शुरु होती हैं।

चाय सुट्टा बार के मालिक का नाम क्या है?

अनुभव दुबे ओर आनंद नायक

चाय सुट्टा बार कब शुरू हुई?

साल 2016 में

चाय सुट्टा बार कहां स्थित है?

चाय सुट्टा के भारत के 190 शहरों में आउटलेट है।