आज की पोस्ट में देश के मशहूर भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन अभिनव सिंह बस्सी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 4 वीडियो डालकर 30 लाख से ज्यादा लोगों को कैसे जोड़ा है ये उपलब्धियां किसी रिकॉर्ड से कम नहीं हैं। अगर आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहेंगे तो जान पायेंगे अभिनव सिंह बस्सी संघर्षपूर्ण जीवन, वैवाहिक जीवन, शिक्षा, लाइफस्टाइल,परिवार,करियर,यूट्यूब जर्नी और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
अनुभव सिंह बस्सी कौन है ?
TOC
अनुभव सिंह बस्सी एक मशहूर भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडीयन के अलावा एक वकील भी है। इन्होंने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी की शुरुआत 2016 में की थी।इन्होंने 2019 में अपना पहला चीटिंग Cheting शीर्षक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था बस्सी का ये वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा दी थी। अनुभव ने अपने यूट्यूब चैनल पर मात्र चार वीडियो अपलोड कर लगभग 25 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ चुके है। इनका ये यूट्यूब उपलभ्धि यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक रिकॉर्ड बन चुकी है।
अनुभव सिंह का जीवन परिचय
उपनाम – बस्सी
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
पेशा – स्टैंड अप कॉमेडियन,वकिल
बहन का नाम – रुचि सिंह (होम्योपैथिक डॉक्टर)
आयु – 30 वर्ष (2021)
जन्म – 9 जनवरी 1991
जन्मस्थान – मेरठ, उत्तर प्रदेश
जाति – जाट
धर्म – हिन्दू
स्कूल – देवान पब्लिक स्कूल, उत्तर प्रदेश
कॉलेज – राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश
शादी – ज्ञात नहीं
निवासस्थान – मेरठ, उत्तर प्रदेश
शारिरक व्यास
अनुभव सिंह का जन्म
अनुभव सिंह बस्सी का जन्म 9 जनवरी 1991 को मेरठ उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। बस्सी एक जाट जाट परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। इनके अलावा इनके परिवार में माता-पिता और एक बहन है। अनुभव अपनी शुरुआती पढ़ाई दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ उत्तर प्रदेश से पूरी की थी। आगे लॉ की डिग्री राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से हासिल की। आगे इन्होंने वकील के तौर पर भी कार्य किया था। इनकी हास्य में दिलचस्पी कॉलेज के दिनों से थी। अनुभव कॉलेज में अपने दोस्तों को हंसाने के लिए कॉमेडी किया करते थे। उनके इस टाईलेंट को देख उनके दोस्तों ने इन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी।बस्सी को शुरुआत में ये सब कठिन लगा लेकिन उन्होंने इनसब को पूरी तरह समझने के लिए बहुत सारे स्टैंड-अप कॉमेडीयन शो देखें बाद में वो कैनवस गए जहां उन्होँने स्टैंड-अप कॉमेड़ी को नजदीक से जानने की कोशिश की।
अनुभव सिंह बस्सी का परिवार
अनुभव सिंह बस्सी का जन्म 9 जनवरी 1991 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ। इनका परिवार एक हिन्दू परिवार से तालुक रखता है और इनकी जाति जट है। इनका ग्रहस्थान मेरठ, उत्तर प्रदेश में है। इनके परिवार मे इनके अलावा माता पिता और बहन रुचि सिंह हैं जो पेशे से एक होम्योपैथिक डॉक्टर है।
>>>जादूगर सुहानी शाह की जीवनी|Suhani shah biography in hindi
अनुभव सिंह बस्सी की शिक्षा
अनुभव सिंह बस्सी ने अपनी स्कूली शिक्षा देवान पब्लिक स्कूल उतर प्रदेश से पूरी कि थी।आगे कॉलेज की पढ़ाई उन्होँने राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी फैजाबाद उतर प्रदेश से पूरी की और इसी विश्वविद्यालय से लॉ की भी डिग्री हासिल की थी।
अनुभव सिंह बस्सी की शादी, अफेयर
अनुभव सिंह बस्सी अविवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
अनुभव सिंह बस्सी का करियर
अनुभव सिंह बस्सी ने लॉ की डिग्री राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से हासिल की थी। फिर इन्होंने वकालत कि। फिर इन्होंने रेस्टोरेंट्स का भी बिजनेस शुरू किया लेकिन इन्हें इस मे भी असफलता मिली।अनुभव का स्टैंड-अप कॉमेडी का सफर कॉलेज के दिनों से शुरू हुआ और वहीं से उन्हें इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सलाह भी मिली थी। उन्होंने शुरुआत में इस मे काफी मेहनत की इससे जानने के लिए कॉमेडी के काफी सो भी देखे। इन सबको देखकर वो काफी कुछ सीखे उसके बाद उन्होँने खुद का शो शूरू किया हालाँकि शुरुआती दिनों में उनके शो को लोगों ने नापसंद किया था। लेकिन उन्हें इनसब का कोई फर्क नहीं पडा और उन्होँने आगे भी अपने इस सफर को जारी रखा। उन्होंने 2017 में कैनवस क्लब में एक चीटिंग शीर्षक शो किए इनका ये शो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई और फिर इस चीटिंग शो को दोबारा रिकॉर्ड कर 2019 में अपने यूट्यूब चेनल पर अपलोड किया इनका ये वीडियो यूट्यूब पर तबाही ला दी थी। काफी कम समय मे लाखो लोगो ने इस वीडियो यूट्यूब पर देखा और पसंद भी किया। उसके बाद अभिनव सिंह बस्सी एक लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडी लिस्ट में शामिल हो गए। इनकी लोकप्रियता इन्हीं से आकि जाती है इन्होंने यूट्यूब पर अब तक मात्र 4 वीडियो अपलोड कर अपने चैनल से लगभग 2.93M लोगों को जोड़ चुके है। इन्होंने टमटम और बस्सी बस कर शो को 6 महीनों तक भारत के अलग-अलग 35 शहरों में किया।
अनुभव सिंह बस्सी नेटवर्थ | Bassi networth
अनुभव सिंह बस्सी की यूट्यूब की कुल संपत्ति लगभग 100K के डॉलर है वह एक सौ करने के लगभग 4 लाख भारतीय रुपए लेते हैं
अनुभव सिंह बस्सी यूट्यूब चैनल
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में चीटिंग शीर्षक वीडियो से किया था। ये वीडियो काफी वायरल हो गया जिसके बाद बस्सी रातों-रात स्टैंड-अप कॉमेडी के सुपरस्टार बन गये। इनके यूट्यूब चैनल पर Cheating 2019 , Waxing 2019,Hostel 2020 और Roommate 2021 टाइटल वीडियो अपलोड है। 2021 तक इनके इस चैनल पर लगभग 2.92M से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ चुके है।
Cheating 2019 YouTube video
Waxing 2019
Roommate 2021
उपलब्धियां Awards
अनुभव सिंह बस्सी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में किया इन्होंने 2021 तक मात्र 4 वीडियो अपलोड कर यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा लोगों को जुड़ चुके हैं, इन्हें यूट्यूब की ओर से इनके चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर गोल्डन बटन दिया गया
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा अभिनेत्री ऐश्वर्या राय
पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर और शाहरुख खान
पसंदीदा स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान
जुड़े तथ्य और अन्य
बस्सी धूम्रपान और शराब का सेवन भी करते हैं, ये सब अक्सर उनके सोशल मीडिया पर देखा गया है।
बस्सी को 2008 में दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ में हेड बॉय के रूप में बदनाम किया गया था।
अनुभव ने वकीलों का सेट वाला पहला वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था।
अनुभव सिंह बस्सी ने एक इंटरव्यू में भारत के मशहुर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान को अपना आदर्श बताया।
Social media Handles
>>>मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय | Mrunal Thakur biography in hindi