Home biography Shahbaz Ahamad biography। शाहबाज अहमद का जीवन परिचय

Shahbaz Ahamad biography। शाहबाज अहमद का जीवन परिचय

0
Shahbaz Ahamad biography। शाहबाज अहमद का जीवन परिचय
Shahbaz Ahamad biography

IPL 2022 के शुरुआत से ही कई नये भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा रहे हैं और उनमे से कई खिलाडी बेस्ट प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की करने में काफी हद तक सफल भी दिख रहे हैं। उनमें से आयुष बडोनी,वैभव अरोड़ा, अनुज रावत, अनमोलप्रीत सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाडी शामिल हैं। आज की पोस्ट इन्हीं उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक शाहबाज अहमद के बारे में होने जा रही है। जो आईपीएल 2022 के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से लगातर चर्चा में बने हुए हैं। अगर आप शाहबाज अहमद का संघर्ष जीवन, परिवार, शिक्षा,करियर, अफेयर,और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।

 

 

कौन है शाहबाज अहमद ? | Who is Shahbaz Ahamad ?

TOC

Shahbaz Ahamad
Shahbaz Ahamad

शाहबाज अहमद एक भारतीय क्रिकेटर है। जो घरेलू क्रिकेट बंगाल की ओर से खेलते हैं और आईपीएल में  बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर टीम की ओर से खेलते हैं। इनका जन्म 12 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था।

>>>Anuj Rawat biography in hindi

शाहबाज अहमद का जीवन परिचय | Shahbaz Ahamad biography

Realnameशाहबाज अहमद
Professionक्रिकेटर
Birthday12 दिसंबर 1994
Birthplaceमेवात हरियाणा
Age27 वर्ष
जर्सी नं#21आईपीएल
Batting Styleबाएं हाथ के बल्लेबाज
IPL Teamबेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स
Domestic teamबंगाल, इंडिया ए
Bowling Styleबाएं हाथ के गेंदबाज

 

 

 

 

शाहबाज अहमद का जन्म शिक्षा | Shahbaz Ahamad birthday and education

शाहबाज अहमद का जन्म दिन सोमवार 12 दिसंबर 1994 को मेवात हरियाणा में हुआ था। उनका बचपन हरियाणा में गुजरा वहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पूरी की थी बचपन से क्रिकेट में काफी रूचि रही लेकिन  हरियाणा क्रिकेट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे जिसके बाद वो आगे अपने करियर बनाने के लिए बंगाल जाना सही समझा।

>>तुषार देशपांडे की जीवनी | Tushar Deshpande biography in hindi

 

 

 

 

शाहबाज अहमद का करियर | Shahbaz Ahamad struggle life

शाहबाज अहमद हरियाणा क्रिकेट टीम में जगह नहीं बना पाने की वजह से साल 2015 में आगे अवसर की तलाश में बंगाल चले गए थे। बंगाल में तमन मेमोरियल क्लब से अपने क्रिकेट जर्नी की शुरुआत की थी लगभग 2 वर्षों बाद उन्हें हैदराबाद के खिलाफ रणनी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला और इस तरह से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।

उन्होंने उस सीजन में लगातार अच्छे प्रदर्शन करते दिखे आगे उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से लगातर मौका मिलता रहा। साल 2019 देवधर ट्रॉफी से इंडिया ए टीम डेब्यू किया था। साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए T20 में पदार्पण किया।

 

 

 

 

शाहबाज अहमद का आईपीएल करियर | Shahbaz Ahamad IPL, RCB

शाहबाज अहमद के घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उसी सीजन मे राजस्थान के खिलाफ आईपीएल के डेब्यू किया था।

साल 2022 के आईपीएल सीजन में दोबारा बेंगलूर रायल चैलेंजर टीम ने उन पर भरोसा दिखाते 2.40 करोड़ मे खरीद कर टीम का हिस्सा बनाया।