My Team 11

My Team 11 App से 2022 में पैसे कैसे कमाए | My Team 11 App review

आज की पोस्ट My Team 11 App के बारे में विस्तार से होने वाली है जैसा कि आप देख सकते हैं कि इन दिनों बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इनमें से ज्यादातर क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है लेकिन इस बीच ऑनलाइन से कमाई करने का एक तरीका है जिससे आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। आज मैं आपके लिए लायी हूँ कमाल की फैंटेसी स्पोर्ट्स एप्लीकेशन My Team 11 जिसमें आप टीम बनाकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते My Team 11 क्या है,My Team 11 App को Downloads कैसे करे,My Team 11 App मे अकाउंट कैसे बनाएं,My 11 Team पर पैसे Add कैसे करे,My 11 Team ऐप्प से पैसे कैसे निकले

 

 

 

 

My Team 11 App क्या है ? | My Team 11 App review

TOC

My Team 11 App एक Fantasy स्पोर्ट्स एप्लीकेशन है जहां पर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे जीत सकते हैं। इस ऐप में आपको क्रिकेट,फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे अनेकों गेम मिल जाएंगे। इस ऐप को अब तक 18M मिलियन से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं। इस ऐप को रेफर करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

>>>Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए  | Make Money Online With memes

 

 

My Team 11 App Downloads कैसे करे ?

  • My Team 11 गूगल प्ले स्टोर पर उप्लब्ध नही है। ये से मे आप नीचे दिए गए इन स्टेप की मदद से ऐप्प को डाउनलोड कर सकते है।
  • आपको My Team 11 App को डाउनलोड करने के लिए ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आपको वेबसाइट को ओपन करने के बाद Downloads For Android User के बटन पर क्लिक करना है
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इंस्टॉल करना है।
    इंस्टॉल हो जाने के बाद Notification को Allow करके Settings में जाना है और Allow From Source पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप My Team 11 app को डाउनलोड कर पाएंगे

 

 

 

My Team 11 App मे अकाउंट कैसे बनाएं ?

My Team11 ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद अगला महत्वपूर्ण स्टेप अकाउंट बनाने का होता है। अगर इस ऐप्प को पहली यूज करने जा रहे हैं तो निचे दिए गए स्टेप की मदद से My Team 11 App मे अकाउंट बना सकते है।

  • My Team 11 App को पहले ओपन करें और एक भाषा को सिलेक्ट करके सेव करें:-
  • आगे आपको एक मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप Gamil ID से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी रेफरल के माध्यम से रजिस्टर करने के जा रहे है तो आपको I Have Refer Code पर क्लिक करके Refer Code डाल देना है
  • जिसे बाद OTP को Enter करते ही आपका My 11 Team App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है।

>>>Howzat App क्या है और इनसे 2022 में पैसे कैसे कमाए

 

 

 

My Team 11 पर पैसे Add कैसे करे ?

  • आपको My Team 11 App में गेम मे टीम बनाकर खेलने के लिए पहले पैसे ऐड करने होते हैं।
  • आपको सबसे पहले My Team 11 App के होमपेज के वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद Add Case के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आगे आपको D.O.B और Pin Code जैसे बेसिक डिटेल डालना होगा।
  • डालने के बाद आप अपने अनुसार पैसे Add करें और Add Case के option पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद Net banking, Amazon Pay, Phone pay, Paytm के माध्यम से पैसे को आसानी Add कर सकते हैं।

 

 

 

 

My Team 11 App से पैसे कैसे कमाए ?

  • My Team 11 App से पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं जो नीचे बताए गए हैं।
  • आप My Team 11 पर क्रिकेट, फुटबॉल,बास्केट जैसे गेम में टीम बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं

My Team 11 App से पैसे कमाने दूसरा तरीका: ऐप्प को ओपन करके होमपेज के गेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें आपको Cricket, Rummy, Poker, Carrom, जैसी अनेकों गेम मिल जाएंगे जिसे खेल कर आप पैसे जीत सकते हैं।

 

My Team 11 App से पैसे कमाने का तीसरा तरीका: आप My Team 11 को अपने परिवार या दोस्तों में  रेफर करके पैसे कमा सकते। जो भी आपके रेफर लिंक से ऐप को डाउनलोड और पेन कार्ड डिटेल डालकर वेरीफाई करता है तो आपको ₹50 रुपये तक मिलेगा। इतना ही नहीं वो जब भी अकाउंट में पैसे ऐड करता है तो आपको उस अमाउंट का 5 परसेंट मिलेगा।

 

 

 

My Team 11 ऐप्प से पैसे कैसे निकले ?

My Team 11 App से जीते हुए पैसे निकालने के लिए आपको अकाउंट बनाना बेहद जरूरी होता है अगर आप अकाउंट बनाना नहीं जानते तो नीचे दिए इन स्टेप की मदद से सिख सकते है।

  • आपको ऐप्प को ओपन करके प्रोफाइल के विकल्प को चुनना है।
  • आगे प्रोफाइल वेरिफिकेशन पर क्लिक करके आपको एक ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड ,और बैंक अकाउंट डिटेल डालकर अकाउंट की पूरी तरह से वेरीफाई करना है।
  • जिसके बाद App Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद Whitdraw money Option पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप अपने वायलेट पैसे को पेटीएम, यूपीआई और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
  • बता दूँ  App Wallet के पैसे बैंक अकाउंट में पहुंचने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है
  • My team11 एप से आप न्यूनतम राशि 200 और अधिकतम 1 लाख तक ही Withdraw कर सकते हैं।

>>>Tata Play Binge app plans, subscription, download

>>>5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा

Leave a Comment