Atlee

Atlee movies, Jawan, biography, wiki, wife

  
आज का ये पोस्ट जाने माने तमिल फिल्म निर्देशक एटली कुमार के बारे में होने वाली है। अगर आप एटली कुमार
जीवन परिचय,परिवार,शिक्षा,करियर,फिल्म,पत्नी,और जीवन से जुड़े फैक्ट जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट मे बने रहे।

कौन है एटली कुमार ? | Who is Atlee ?

TOC

Atlee
Atlee films

एटली कुमार एक लोकप्रिय भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक है। जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं। उनका जन्म 30 सितंबर 1986 को मदुरै तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने साल 2013 मे तमिल फिल्म राजा रानी से अपने निर्देशक करियर का शुरुआत किया था।

Read More>>>कौन है विवेक रंजन अग्निहोत्री ?

Atlee biography, movies, films, debut, jawan

Realnameएटली कुमार
Professionनिर्देशक और पटकथा लेखक
Birthday30 सितंबर 1986
Age35 वर्ष
Birthplaceमदुरै तमिलनाडु भारत
CollegeSathyabama इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई
Education Qualificationस्नातक
Debut filmEnthiran (साल 2010)
Marriage शादीशुदा
wifeकृष्णा प्रिया (अभिनेत्री)

 

Atlee birthday, movies, family, village

एटली कुमार का जन्म बुधवार 2 सितंबर 1986 को मदुरै तमिलनाडु में हुआ था। इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 35 वर्ष है। इन्होंने sathyabama इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई से स्नातक की डिग्री हासिल किये।








Atlee Wife, girlfriend

एटली कुमार ने लगभग 10 वर्षों तक टीवी और फिल्म  अभिनेत्री कृष्णा प्रिय को डेट करने के बाद 9 नवंबर 2014 को चेन्नई के जाने-माने होटल हयात में शादी कर ली।







Atlee Jawan, movies, film list

इन्होनें अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में एक सहायक निर्देशक के रूप में ब्लॉकबस्टर फिल्म Enthiran
से किया था जिस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रजनीकांत थे।

आगे साल 2013 में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म राजा रानी से किया।

जिसके बाद उन्होंने एक फिल्म निर्देशक के रूप में थेरी 2016,मर्सल 2017, और बिगिल 2019 जैसे फिल्मो को
डायरेक्ट किया।

>>> Sofia Ansari biography, photos, instagram


 

Leave a Comment