आज का पोस्ट साउथ सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर प्रशांत नील के जीवन के बारे में होने वाली है, प्रशांत नील येसे डायरेक्टर हैं,जिनकी लगभग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है, इन्होनें केजीएफ चैप्टर1 और 2 जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट किया। अगर आप डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्मे पसंद करते है तो आपको प्रशांत नील की संघर्ष जीवन,करियर, शिक्षा,परिवार,फिल्म और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जरुर जाननी चाहिए।
प्रशांत नील कौन हैं? | Who is Prashanth Neel ?
TOC
प्रशांत नील भारतीय फिल्म के डायरेक्टर हैं ये कन्नड़ सिनेमा में कार्यरत हैं प्रशांत नील 2014 में अपने करियर की शुरुआत की फिल्म उग्रम को डायरेक्ट करके उन्हें फिल्म उग्रम के लिए बेस्ट डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला ।
ब्लॉकबस्टर फिल्म K.G.F chapter 1 (केजीएफ चैप्टर वन) 2018 में डायरेक्ट किया, दोबारा प्रशांत नील K.G.F chaqpter 2 लेकर आ रहे हैं जिसे 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
>>>KGF का असल कहानी,इतिहास | KGF 2 real story, facts, earning, records
Prashanth Neel personal information
Nationality — Indian
Occupation — film director, screen writer
date of birth — 6 June 1980
Birth Palace — Bangalore Karnataka
College — Bangalore
literacy — graduate
first film (पहली फिल्म) — ugramm (उग्रम )(2014)
Prashanth Neel Networth
प्रशांत नील की अनुमानित नेटवर्थ ₹40 करोड़ है।
Prashanth Neel films, KGF, career
प्रशांत ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म उग्रम को डायरेक्ट करके किया यह फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई थी फिल्म की बजट 4 करोड़ थी जिसे डायरेक्ट और स्क्रीनप्ले नील प्रशांत ने किया था, इस फिल्म को 21 फरवरी 2014 को रिलीज किया गया था, इस फिल्म के लिए प्रशांत नील को बेस्ट डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
2018 में ये केजीएफ चैप्टर वन को (K.G.F chapter 1)डायरेक्ट किया ,यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई ,इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था ,यह फिल्म कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है , इस फिल्म को 21 दिसंबर 2018 को रिलीज किया गया था।
KGF chapter 1 फिल्म के लिए प्रशांत को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड के साथ-साथ आठवां आइफा अवार्ड भी मिला।
फिल्म सूची | Prashanth Neel films list
Year Title Cast
2014 उग्रम श्री मुरली, हरिप्रिया
2018 K.G.F chapter 1 यस ,श्रीनिधि शेट्टी
2021 K.G.F chapter 2 , यस ,श्रीनिधि शेट्ट
2022 सालार प्रभास , श्रुति हसन
अब प्रशांत नील सालार लेकर आ रहे हैं इससे लिखा और डायरेक्ट भी प्रशांत नील कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल 2022 के अंत मे रिलिज हो सकती है।
Prashanth Neel upcoming Film
प्रशांत नील की आने वाली फिल्म सालार है जिसके मुख्य किरदार में सुपरस्टार प्रभास नजर आने वाले इस फिल्म को साल 2023 में रिलीज की जाएगी.
श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय | Srinidhi Sheety biography in hindi
FAQ
प्रशांत नील की उम्र कितनी हैं?
42 वर्ष
प्रशांत नील की पहली कौन सी है?
फिल्म उग्रम (साल 2014)
प्रशांत नील कहां के रहने वाले हैं?
बेंगलुरु कर्नाटक