कौन हैं हार्दिक पांड्या ? | Who is Hardik Pandya ?
TOC
हार्दिक पांड्या एक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या एक शानदार आल राउंडर के रूप में जाने जाते हैं। उनका जन्म 11अक्टूबर 1993 को चोर्यासी, सूरत, गुजरात में हुआ था। हार्दिक फिलहाल अहमदाबाद आईपीएल टीम के कप्तान हैं। पांड्या और स्टेनकोविक ने 30 मई 2020 को भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए।
युजवेंद्र चहल का जीवन परिचय | Yuzvendra Chahal biography in hindi
हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya biography
पूरा नाम (Real Name) | हार्दिक हिमांशु पांड्या |
---|---|
उपनाम (Nickname) | हैरी |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर (ऑलराउंडर) |
जन्म तारीख (Date of Birth) | 11अक्टूबर 1993 |
जन्म स्थान (Birth place) | चोर्यासी, सूरत, गुजरात |
उम्र (Age ) | 28 वर्ष |
गृह स्थान (Home Town ) | वडोदरा, गुजरात, भारत |
स्कूल का नाम (School Name ) | एमके हाई स्कूल, बड़ौदा |
शैक्षिक योग्यता (Educational ) | 9वीं कक्षा |
जर्सी का नंबर (Jersey Number) | #228 |
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) | दांए हाथ से बॉलिंग शैली |
अंतर्राष्ट्रीय वनडे में पदार्पण (International ODI Debut) | 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ |
टेस्ट डेब्यू | 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ |
T20I डेब्यू | 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के |
घरेलु टीम (Domestic/State Team) | बड़ौदा,इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंटस इलेवन,इंडिया ए, |
आईपीएल टीम( IPL Team) | मुंबई इंडियंस |
कोच (Coach/Mentor) | अजय पवार |
राशि (Zodiac sign) | तुला |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहिक |
पत्नी का नाम (Wife Name) | नतासा स्टेनकोविक |
हार्दिक पांड्या शारीरिक आंकड़े | Hardik Pandya heights, biceps, weight
लंबाई (Height) | 6'0″फिट में |
---|---|
वजन/भार (Weight) | 68 Kg किलो |
शारीरिक संरचना (Body Measurement) | छाती: 39 इंच, कमर: 31 इंच, Biceps: 12 इंच |
हार्दिक पांड्या का जन्म व शुरुआती जीवन | Hardik Pandya birthdate and early carrier
हार्दिक पांडे का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत, गुजरात के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता एक कार बीमा कंपनी में काम करते थे। कुछ समय बाद जब कार बीमा कंपनी पूरी तरह से ठप हो गई। जिसके बाद वह अपने शहर में दूसरे काम की तलाश करने लगा। काम नहीं मिलने के कारण। परिवार का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो गया था।
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर उनके पिता ने दोनों बेटों के शहर ले जाने का फैसला किया। हार्दिक और कुणाल अपने पिता के साथ वडोदरा शहर में शिफ्ट हो गए। दोनों भाई बचपन से ही क्रिकेट में काफी माहिर थे। उनके पिता ने बेटे के क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए वडोदरा शहर में किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया।
जहां से दोनों भाई अपनी-अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी अचानक उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई जिससे हार्दिक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इस हालात मे भी हार्दिक ने अपनी पढ़ाई और क्रिकेट प्रैक्टिस जारी रखा। इस बीच हार्दिक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक समय येसा भी था जब दोनों भाइयों को पूरा दिन बिस्किट खाकर गुजारना पड़ता था।
हार्दिक पांड्या का परिवार | Hardik Pandya family
हार्दिक पांड्या का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है। जो एक कार इंश्योरेंस कम्पनी में काम करते थे। और माता का नाम नलिनी पांड्या है। हार्दिक दो भाई हैं। बड़े भाई का नाम कुणाल पांड्या जो भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने ऑलराउंडर है।
हार्दिक पांड्या के अफेयर
हार्दिक पांड्या कई बार अफेयर की वजह से चर्चा में आ चुके हैं। हार्दिक पांड्या को सबसे पहले निशा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में जोड़ा गया । सोशल मीडिया पर दोनों के साथ कई तस्वीरें देखी गईं थी। जिसके बाद दोनो के बीच अफेयर के चर्चे खुब सुनने को मिले थे। जिसके बाद हार्दिक ने खुद इस रिश्ते पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
इसके कुछ समय बाद हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को डेट करना शुरू कर दिये थे। उस दौरान दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक साथ देखी गईं। हार्दिक अपने और नाताशा के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते नजर आए थे। ज्यादा देर ना करते हुये हार्दिक और स्टेनकोविक इस प्यार सात जन्मों के इस बंधन में बंधने को त्यार हो गये।
हार्दिक पांड्या की शादी | Hardik Pandya wife
हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नतासा स्टेनकोविक लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने एक होने का फैसला किया। दोनों ने जनवरी 2020 में हार्दिक से सगाई की थी। सगाई की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इस खूबसूरत पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया।
2012 में पांड्या की पत्नी नतासा स्टेनकोविक सर्विया से भारत आ कर एक मॉडल के रूप में और कई टीवी विज्ञापन मे काम करने लगी। उन्होंने उस दौरान कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। भारत के लोकप्रिय रेपर बादशाह के साथ उनका डीजे वाले बाबू म्यूजिक वीडियो बहुत लोकप्रिय हुआ था।
पांड्या और स्टेनकोविक ने सगाई के तुरंत बाद 30 मई 2020 को भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए। हार्दिक और नाताशा के घर एक पुत्र का जन्म हुआ। जिसका प्यारा नाम अगस्त्य रखा। हालांकि शादी से पहले स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई थीं।
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय | Jasprit Bumrah biography in hindi
हार्दिक पांड्या का नेटवर्थ | Hardik Pandya networth
हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति Net Worth 2021 के अनुसार $ 4 मिलियन रुपयों में लगभग 30 करोड़ रुपये है।
इनकी मासिक कमाई और वेतन (Monthly Income And Salary)लगभग 60 लाख रुपए है।
पांड्या की सालाना कमाई (yearly Income)लगभग 8 करोड़ रुपये हैं।
इनकी प्रत्येक टेस्ट मैच की फीस( Test match Charge)16 लाख रूपये है।
प्रत्येक वनडे मैच की फीस (One day match Charge )6.5 लाख रूपये है।
प्रत्येक टी20ई मैच की फीस (T20 match Charge )3.2 लाख है।
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर | Hardik Pandya cricket carrier
हार्दिक पांड्या का घरेलू करियर | Hardik Pandya domestic carrier
हार्दिक पांड्या ने वडोदरा टीम के साथ साल 2013 में खेलना शुरू किया था। पांड्या ने अपने घरेलू करियर के शुरुआती साल में शानदार प्रदर्शन किया था।
2013-14 में उन्होंने वडोदरा टीम के लिए मुस्तफा अली ट्रॉफी में जीत दिलाने मे अपना बड़ा योगदान दिया।
जिसके बाद उन्होंने वेस्ट वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए अपने हरफनमौला प्रदर्शन का जौहर दिखाया।
उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने साइन किया था।
हार्दिक पांड्या का वनडे करियर | Hardik Pandya oneday carrier
हार्दिक पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू 16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उन्हें अपने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साल 2016-17 में कुल 32 मैच खेलकर कुल 602 रन बनाए इन दो सालों में उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी उम्दा रहा था।
पांड्या का वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ साल 2017 था। उन्होंने इस एक साल में कुल 557 रन बनाए थे।
साल 2018-19 में कुल 22 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 355 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन का रहा।
पांड्या ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 63 मैच खेलकर 32 की औसत से 1246 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 92 रन है।
पांड्या के वनडे करियर में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2019 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 43 गेंदों में 76 रनों की विजयी पारी खेली थी।
हार्दिक पांड्या का T20 करियर | Hardik Pandya T20 carrier
हार्दिक पांड्या ने 27 जनवरी 2016 को अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। इस मैच में पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
साल 2012-14 में उन्होंने 9 मैचों में 175 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 42 रन रहा।
T20 इंटरनेशनल करियर में महान हीटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पांड्या कई बेहतरीन पारियां खेलते हुए मैच जीतने का दम भी दिखा चुके है।
हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर | Hardik Pandya IPL Carrier
हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 सीजन से की थी। पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख की बोली में खरीदा। पहले सीज़न में पांड्या ने कुल 9 मैच खेले जिसमें 112 रन बना सके। उनका सर्वश्रेष्ठ 61 रन रहा।
मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने एक रोमांचक मैच में 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारे हुए मैच को जीत लिया।
पांड्या ने 2019 में आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 16 मैच खेलकर 402 रन बनाए।
पांड्या 2015 से अब तक मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे हैं। पांड्या को प्रत्येक सीजन मे मुंबई इंडियंस की तरफ से मोटी रकम मिलती है।
पांड्या एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने एक टीम के साथ खेलकर सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किए हैं।
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर | Hardik Pandya Test carrier
हार्दिक पांड्या अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 26 जुलाई 2018 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जमाया।
हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखे गए। उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट मैच में काफी कम गेंदों का सामना करके ताबड़तोड़ 108 रन बनाए थे।
पंड्या कॉलेज 11 टेस्ट मैच खेलकर कुल 532 रन बना चुके हैं।
हार्दिक पांड्या को मिले पुरस्कार,उपलब्धियां | Hardik Pandya awards
2015 के आईपीएल सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांडे ने केकेआर के खिलाफ 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रन बना कर हाने हुये मैच को जीतने का काम किया था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वर्ष 2016 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
2015 में उन्हें आईपीएल मैच में केकेआर के खिलाफ सबसे लंबा छक्का मारने के लिए यस बैंक मैक्सिमम अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
साल 2018 में पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ एक T20 मैच में 30 रन और अहम और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया था।
हार्दिक पांड्या की पसंदीदा चीजें | Hardik Pandya favorites
हार्दिक पांड्या का पसंदीदा व्यंजन गुजराती खाना है।
हार्दिक पांड्या के पसंदीदा क्रिकेटर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को बताते है। और हरभजन सिंह को पसंदीदा गेंदबाज।
हार्दिक पंड्या अक्षय कुमार को अपने पसंदीदा अभिनेता बताते हैं।
हार्दिक पांड्या का पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट ,दीपिका पादुकोण है।
हार्दिक पांड्या से जुड़े विवाद | Hardik Pandya controversies
हार्दिक पांड्या आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अफेयर की वजह से तो कभी क्रिकेट के मैदान पर अपने तेवर की वजह से।
लेकिन साल 2019 में इनसे कुछ अलग वजहों से वह सुर्खियों में आ गए थे।
साल 2019 में हार्दिक पांड्या और भारत के उभरते हुए बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)को टीवी के लोकप्रिय शो कॉफी विद करण में आमंत्रित किया गया था। शो को होस्ट कर रहे करण जौहर से दोनों की मजेदार बातचीत हो रही थी। इसी बीच हार्दिक और राहुल इस दौरान अपने जीवन में कई मजेदार घटनाएं के बारे मे बोलते दिख रहे थे।
दोनो शब्दो के प्रवाह में कुछ ऐसी बातें कह गये जो आपत्तिजनक शब्दों के घेरे में आती है। इन अभद्र टिप्पणियों की वजह से दोनों खिलाड़ी मुश्किल में पड़ गए थे। बाद में दोनों को माफी मांगनी पड़ी। जिसके तुरंत बाद BCCI बोर्ड ने इन दोनों के कई मैच खेलने पर प्रतिबंध (निलंबित) कर दिया और दोनों पर जुर्माना भी लगा दिया था।
हार्दिक पांड्या से जुड़े फैक्ट | Hardik Pandya facts
हार्दिक पांडे और कुणाल पांडे दोनों सगे भाई हैं जिन्हें भारतीय भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है।
हार्दिक पांड्या की पत्नी स्टेनकोविक शादी से पहले ही मां बन गई थीं। जिसके बाद लोग दोनों के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे। हालांकि कुछ समय बाद हार्दिक पांड्या ने Instagram पर अभिनेत्री स्टेनकोविक के गर्ववती वाली तस्वीर शेयर की और कहा कि हम दोनों जल्द ही साथ होने जा रहे हैं।
जनवरी 2019 में हार्दिक पांड्या और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल को लोकप्रिय टीवी शो कॉफी विद करण में आमंत्रित किया गया था। इस शो में हार्दिक पांड्या द्वारा दिए गए अपमानजनक कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। जिसके बाद हार्दिक और KL Rahul को कई मैच का बेन भी झेलना पड़ा था।
रविन्द्र जाडेजा का जीवन परिचय | Ravindra jadeja biography in hindi