12.3 C
New York
Friday, April 19, 2024

Mivo Face Change Video app | Face changing video kaise banaye

 

आज का ये पोस्ट पूरी डिटेले मे Mivo App के बारे में होने जा रही है। पिछले कुछ समय से लोग फ़ेस चेंज वीडियो क्रिएट करके फेमस होते दिख रहे है लेकिन अधिकतर लोगों का सवाल है की क्या फ़ेस चेंज वीडियो मोबाइल से परफ़ेक्ट तरह से बनना संभव है। तो जवाब है बिल्कुल मोबाइल से एक प्रोफेशनल क्रिएटर की तरह Face Change video बना सकते है। अगर आप मोबाइल से face Change video बना कर फेमस होना चाहते है तो आप इस पोस्ट मे बने रहे ताकि आप जान सके पॉपुलर फेस चेंजिंग ऐप Mivo App क्या है, Face change वीडियो कैसे बनाये,Dawanloads कैसे करे,और इस ऐप्प से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें

 

Mivo App क्या है ?

TOC

Mivo App एक फेस चेंजिंग वीडियो मेकर एप्लीकेशन है। जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप्प को अब तक एक करोड़ ज्यादा लोगों अपने मोबाइल में यूज कर रहे है। Mivo App पर हॉट, फनी, एटीट्यूड, हैंडसम जैसे और भी कई केटेगरी मे फेस चेंजिंग वीडियो बना सकते हैं। इतना ही नहीं Mivo ऐप्प में फेस चेंजिंग रील्स बनाकर आप रातों-रात फेमस हो सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.0 की है जो काफी अच्छी रेटिंग बताई जाती है।

>>>Tata Play Binge app plans, subscription, download

>>>5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा

Mivo app से Face change वीडियो कैसे बनाये ?

Mivo App से Face Change video बनाने में कोई परेशानी हो रही है या आप पहली बार Mivo app पर Face Change video बनने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप जिसे फॉलो करके आप आसानी से MIVO App  की मदद से फेस चेंजिंग वीडियो बना सकते हैं।

1.Mivo App को इंस्टॉल कर लेने के बाद ओपन करें.

2. App ओपन होने के बाद इंटरफेस पर अनेकों कैटेगरी टेम्पलेट वीडियो देखने को मिल जाएंगे।

3. ऐप्प इंटरफेस के ऊपर सभी तरह के केटेगरी देखने को मिल जाएंगे।

4.आपको Hot,New,Share ,funny,Attitude Man, magic Face, Handsome Guys, और Reels जैसे केटेगरी टेंप्लेट मिल जाएंगे।

5.आपको अपनी सोच के अनुसार कोई भी कैटेगरी को सेलेक्ट करना है।

6.आगे चुने गए कैटेगरी टेंपलेट के ऊपर क्लिक करें।

7.टेंप्लेट के नीचे फ्री अनलॉक के ऊपर क्लिक करें

8.फ्री अनलॉक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 30 सेकंड का ऐड आएगा जिसे देखना है।

9. Ad को कट करने के बाद आपके सामने Choose a Classic Portrait Selfi लिखे मिल जाएंगे आपको किसी एक पर क्लिक कर I Get It पर क्लिक करना है।

10.क्लिक करते ही आपके सामने गैलरी का ऑप्शन मिल जाएगा

11.कोई भी फोटो Add करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन Home और Cancel का मिलेगा।

12.आपको आगे ना ही Home और ना ही Cancel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

13.कुछ सेकंड के प्रोसेस के बाद आपका फेस चेंजिंग वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा।

आप इस प्रोसेस स्टेप की मदद से अलग-अलग कैटेगरी में भी बना face change video बना सकते हैं।

 

 

 

 

Mivo App Downloads कैसे करे ?

Mivo App को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में mivo app लिखकर टाइप करना होगा डाउनलोड करते समय नीचे दिए गए इन बातों का ध्यान रखना है ताकि आप ओरिजिनल में mivo app को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर सके।

Mivo App size 47MB
Mivo App Dawanloads 10M+
Mivo App Rating 4.0

 

>>5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा

>>>Tata Play Binge app plans, subscription, download

>>>Howzat App क्या है और इनसे 2022 में पैसे कैसे कमाए

okkdheeraj
okkdheerajhttp://gyangoal.in
Blogger managing 3 websites, SEO professional, content writer , digital marketing enthusiast and also a frontend designer. Always ready to showcase and enhance my knowledge .

Latest Articles