आज आप इस पोस्ट में तेलुगु सिनेमा के जाने-माने एक्टर,मॉडल,पटकथा लेखक और निर्देशक अदिवि शेष जीवन के बारे में विस्तार से जानने वाले है। इनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म मेजर जो इन दिनो खूब चर्चा में है इस फिल्म में अदिवि शेष शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार मे नज़र आने वाले है। तो चलिए जानते अदिवि शेष जीवन परिचय,जन्म,शिक्षा,परिवार,करियर,फिल्म,अफेयर,लाइफस्टाइल,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।
कौन है अदिवि शेष ? | Who is Adivi Sesh ?
TOC

अदिवि शेष एक भारतीय एक्टर, मॉडल, पटकथा, लेखक और एक निर्देशक है। जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। इनका जन्म 17 दिसंबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था। इनकी आने वाली फिल्म मेजर 27 मई 2022 को रिलीज होने वाली है। ये अपनी आने वाली फिल्म मेजर में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार की वज़ह से लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं।
>>>Tata Play Binge app plans, subscription, download
>>>5 शानदार ऐप जो मोबाइल ढूंढ़ने में मदद करेगा
अदिवि शेष का जन्म शिक्षा | Adivi Sesh education
अदिवि शेष का जन्म दिन मंगलवार 17 दिसंबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था। इनका पालन-पोषण बर्कले, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 36 वर्ष है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कैलिफोर्निया के बर्कले हाई स्कूल से पूरी की थी। आगे इनकी रूचि फिल्म निर्देशक बनने का आया और फिर इन्होंने निर्देशन का 4 वर्षों का कोर्स सेंट फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से किया।
अदिवि शेष का परिवार | Adivi Sesh wife, family, gf
अदिवि शेष का जन्म एक शिक्षित परिवार में हुआ था। इनके पिता सुन्शी चंद्र अदिवि पेशे से डॉक्टर हैं और माता का नाम भवानी अदिवि है। ये दो भाई बहन है बहन का नाम सरली अदिवि जो पेशे से एक डॉक्टर है इनके दादा जी अदिवि गंगा राजू एक भारतीय स्वतंत्रा सेनानी थे।
अदिवि शेष का करियर | Adivi Sesh movies list
इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैलिफोर्निया मे एक निजी फर्म थाउजेंड लाइट्स इंक
में काम करने लगे।
जिसके बाद भारत आकर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की साल 2002 में तेलुगु फिल्म सोनथम में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
आगे साल 2010 में तेलुगु फिल्म कर्मा में एक निर्देशक और एक लेखक के रूप में अपनी जर्नी की शुरुआत की।
आगे वह साल 2011 में पंजा,किस 2013, इंजी इदुप्पज़गी 2015 और गुडचारी 2018 जैसी तेलुगू फिल्मों में काम कर चुका है।
साल 2015 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू तमिल हिंदी फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग में भद्रा के रोल में नजर आए थे।
बतौर राइटर इन्होंने किस 2013,क्षनम’ (2016)
और मेजर 2022 मे आने वाली फिल्म में काम करने वाले है।
साल 2022 में बॉलीवुड फिल्म मेजर से डेब्यू करेंगे जिस फिल्म में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन
के किरदार में नजर आने वाले हैं।
>>>उर्फी जावेद की जीवनी | Urfi Javed biography in hindi
आदिवासी को मिले अवार्ड और उपलब्धियां | Adivi Sesh awards and achievements
आदिवासी ने अपने करियर में बतौर ऐक्टर लेखक निर्देशक कई फिल्मों में काम किया हैं। इनकी अधिकतर फिल्में हिट रही है। कई फिल्मों मे इनके बेहतरीन भुमिका के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सन 2016 में तेलुगु फिल्म क्षनम के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक के लिए नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साल 2016 में तेलुगू फिल्म्स क्षनम में सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक के लिए दूसरा IIFA उत्सव पुरस्कार मिला था।
साल 2018 में तेलुगू फिल्म गुडचारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का सीने अवार्ड मिला।
साल 2019 में फिल्म गुडचारी के लिए फिल्म समीक्षकों की पसंद।
>>>Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए | Make Money Online With memes