आज का पोस्ट आपके लिये बेहद खास होने जा रहा है, आज आप जानने वाले है,जाने माने मैथ टीचर सचिन जाखड़ Physics Wallah की जीवनी,परिवार,लाइफस्टाइल,शादी,पत्नी,करियर,और उनके जीवन से जुड़े बहुत कुछ।
Kaun hai Sachin Jakhar Physics Wallah ?
TOC
सचिन जाखड़ एक शिक्षक और गणित मेंटर हैं। ये एक बेहतरीन मैथ शिक्षक के अलावा बेहद अनुभवी भी है। जो आकाश इंस्टीट्यूट जैसे बड़े संस्थान मे सीनियर लेच्ररर रह चुके है। वर्तमान मे ये Physics Wallah संस्थान मे सीनियर शिक्षक के रुप मे नजर आ रहे है।
>>>MR Sir physics wallah salary, wife, age and physics
>Read about Ankit Awasthi sir bio, networth, family, struggle
Sachin Jakhar birthday
सचिन जाखड़ का जन्म 27 जुलाई 1990 को हनुमानगढ़ राजस्थान भारत में हुआ था, इनका होमटाउन जयपुर बताया जाता है। इनकी वर्तमान पता नई दिल्ली है, इनकी उम्र साल 2022 के अनुसार 31 वर्ष है।
Sachin Jakhar education, rank
सचिन जाखड़ अपनी स्कूली पढ़ाई अपने होम टाउन से पूरी की थी, आगे एनआईटी कुरुक्षेत्र से प्रौद्योगिक में स्नातक बी.टेक की डिग्री हासिल की है।
Sachin Jakhar wife
सचिन जाखड़ एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इनके पत्नी के बारे में कोई जानकारी ज्ञात नही है।
पिता का नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम क्या था
Sachin Jakhar maths, Physics Wallah
सचिन जाखड़ के पास पिछले 7 वर्षों का शिक्षण का अनुभव रहा है, यह कुछ वर्ष पहले आकाश इंस्टिट्यूट जैसे लोकप्रिय संस्थान में बतौर सीनियर लेक्चरर के रूप में कार्य कर चुके हैं। सचिन सर IIT, JEE के बड़े मंजे शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। यह वर्तमान में Physics Wallah जैसे लोकप्रिय संस्थान में सीनियर लेक्चरर के रूप में कार्य कर रहे हैं। बता दें Physics Wallah संस्थान को इस मुकाम तक पहुंचाने में सचिन जाखड़ का भी एक बड़ा योगदान रहा है।
FAQ
Sachin Jakhar Physics Wallah के पत्नी का नाम क्या है?
सचिन जाखड़ एक शादीशुदा जीवन जी रहे है लेकिन उनके पत्नी के बारे मे जानकारी ज्ञात नही है।
Sachin Jakhar Physics Wallah का जन्म दिन कब है?
सचिन जाखड़ Physics Wallah का जन्म 27 जलाई को हुआ था।
Sachin Jakhar Physics Wallah कितने पढ़े लिखे है?
इन्होने प्रौद्योगिक से स्नातक बी.टेक की डिग्री हासिल की है।
You must be logged in to post a comment.