Srushti Deshmukh biography

Srushti Deshmukh IAS, age, blog, husband & biography

Srushti Jayant Deshmukh IAS : Rank, Marksheet, husband and information

TOC [hide]

8 से 9 घंटे की पढ़ाई कर सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 5 रैंक हासिल कर अपने बचपन के आईएएस बनने के सपने को पूरा किया, तो चलिए जानते हैं सृष्टि जयंत देशमुख के आईएएस बनने के संघर्षपूर्ण सफर और उनके जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें।

 

 

Who is Srushti Deshmukh IAS ?

Who is Srushti Deshmukh
Who is Srushti Deshmukh

 

सृष्टि जयंत देशमुख एक आईएएस ऑफिसर है,जो साल 2018 के यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में पूरे भारत में पांचवा रैंक हासिल किया। इनका जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था। ये आईएएस ऑफिसर बनने से पहले केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर चुकी है।

 

Read This>>कौन है टीना डाबी के पति डॉ प्रदीप गावंडे ? 

 

Srushti Deshmukh birthday and family

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था। सृष्टि का बचपन मध्यप्रदेश में ही गुजरा। ये एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख जो पेशे से एक निजी कंपनी में इंजीनियर है और माताजी सुनीता देशमुख एक शिक्षिका है इनका एक छोटा भाई भी है।

 

 

Srushti Deshmukh marksheet, education

सृष्टि जयंत देशमुख ने अपनी स्कूली पढ़ाई कार्मेल कान्वेंट स्कूल मेल भोपाल मध्य प्रदेश शिवपुरी की थी। सृष्टि देशमुख स्कूल के समय से ही कक्षा में एक अव्वल दर्जे की छात्रा रही, उन्हें दसवीं कक्षा में 8 सीजीपीए मिला था और 12वीं में कुल 93.4% प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रही। 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी में जाने का प्रयास किया लेकिन किसी कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। जिसके बाद उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की और फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।

 

 Athar Aamir Khan and Tina Dabi love story

 

Srushti Deshmukh husband

Srushti Deshmukh husband
Srushti Deshmukh husband

 

सृष्टि जयंत देशमुख एक शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है, सृष्टि जब लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन में पढ़ाई कर रही थी उसी दौरान उनकी मुलाकात डॉ नागाअर्जुन बी गौड़ा जो वर्तमान में आईएएस ऑफिसर है से हुई थी,दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई, फिर दोनों ने साल 2019 में सगाई कर ली, 23 अप्रैल 2022 को परिवार की उपस्थिति में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

 

 

Srushti Deshmukh IAS career

जब राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी उस समय उनका फोकस यूपीएससी की तैयारी पर भी था। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान 8 से 9 घंटे की पढ़ाई करती थी। उन्होंने इस दौरान दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान को ज्वाइन किया, विकास दिव्यकीर्ति सर के मार्गदर्शन से इंटरव्यू की तैयारी बड़े अच्छे से की, साल 2018 में दृष्टि देशमुख अपने पहले प्रयास में भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में ऑल इंडिया पांचवा 5 रैंक लाकर, अपने बचपन के सपने को साकार किया। साल 2018 के यूपीएससी परीक्षा में कुल 750 रिक्तियां पूरे देश में थी जिसमें कुल 8 लाख बच्चों ने आवेदन डाला था। देशमुख ने कुल 2025 अंकों में 1068 अंक हासिल की और पूरे भारत का पांचवा रैंक हासिल किया। इन्हें पहली पोस्ट मध्यप्रदेश के डिंडोरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई।

 

Srushti Deshmukh net worth

सृष्टि जयंत देशमुख का नेटवर्थ 25 से ₹30 लाख रुपये बताई जाती है।

 

 Dr Vikash Divyakirti sir wife, networth & biography

 

5 facts about Srushti Deshmukh

ये 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.4% मार्क्स लाने मे सफल रही।

सृष्टि देशमुख ने आईआईटी में भी प्रवेश के लिए प्रयास किया था लेकिन किसी कारण प्रवेश नहीं मिल सका।

सृष्टि देशमुख ने एनसीसी की भी सर्टिफिकेट हासिल कि हुई है।

इन्होनें अपने कॉलेज के दोस्त डॉ नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है जो पेशे से आईएएस ऑफिसर है।

सृष्टि का बचपन से ही सपना था आईएस बनने का उसके बाद भी इन्होंने केमिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की।

 

 

 

FAQ

 

सृष्टि जयंत देशमुख की उम्र कितनी है?

27 साल (2022 के अनुसार)

 

सृष्टि जयंत देशमुख की लंबाई कितनी है?

5 फीट 6 इंच

 

सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम क्या है?

डॉ नागाअर्जुन बी गौड़ा (आईएएस ऑफिसर)

 

सृष्टि जयंत देशमुख का यूपीएससी रैंक कितना है?

ऑल इंडिया 5 रैंक