आज का ये पोस्ट जाने माने सोशल मीडिया सेलिब्रिटी, युटुबर रूबल धनखड़ के बारे में विस्तार से होने जा रही है।
इन दिनो रूबल धनखड़ यूट्यूब पर काफी सुर्खिया में बने है। अगर आप रूबल धनखड़ की जीवनी,परिवार,शादी,पत्नी,करियर,शिक्षा,लाइफस्टाइल,और जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।
कौन है रूबल धनखड़ ? | Who is Rubal Dhankar ?
TOC
रूबल धनकड़ एक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और फिटनेस मॉडल के अलावा एक पॉपुलर यूट्यूबर भी हैं। साल 2016 में टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो रोडीज एक्स 4 मैं बतौर प्रतियोगी काफी फेमस रहे थे। इनका जन्म 6 अगस्त 1987 को नई दिल्ली भारत में हुआ था। ये अपने यूट्यूब चेनल पर फिटनेस ट्रेनिंग, बॉडीबिल्डिंग और मोटिवेशनल वीडियो लाते रहते हैं । वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल रूबल धनकरड़ के साथ 2 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
>>>Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए | Make Money Online With memes
रूबल धनखड़ का जीवन परिचय | Rubal Dhankar bio, birthday, networth
पूरा नाम Realname – रूबल धनकड़
व्यवसाय Profession – पुलिस कांस्टेबल, फिटनेस मॉडल और यूट्यूबर
जन्मतिथि Birthday – 6 अगस्त 1987
उम्र Age – 34 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्मस्थान Birthplace – नरेला,दिल्ली
विद्यालय School – गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 नरेला दिल्ली
विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी College – दिल्ली विश्वविद्यालय
शिक्षा Education Qualification – बीकॉम
धर्म Religion – हिन्दू
नागरिकता Citizenship – भारतीय
वैवाहिक स्थिति Marriage – शादीशुदा
रूबल धनकड़ का जन्म और प्रारंभिक जीवन | Rubal Dhankar birthday and struggle life
रूबल धनकर का जन्म 6 अगस्त 1987 को नरेला दिल्ली में हुआ था लेकिन उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे। इनकी पालन-पोषण दिल्ली में हुई थी। उम्र की बात करें तो साल 2022 के अनुसार इनकी उम्र 34 वर्ष है। इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से पूरी की।
रूबल धनकड़ की शिक्षा | Rubal Dhankar education
रूबल धनकड़ की प्रारंभिक पढ़ाई गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 नरेला दिल्ली से पूरी हुई थी। आगे वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की।
>>>Metaverse क्या है, जो बदल देगा इस दुनिया का…
रूबल धनकड़ का परिवार | Rubal Dhankar family
रूबल धनकड़ का जन्म एक जाट परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कंवरपाल धनकड़ जो दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर थे और माताजी मुनेश धनकर एक ग्रहणी है। रूबल दो भाई हैं छोटे भाई का नाम विवेक धनकड़ जो दिल्ली गवर्नमेंट में जॉब करते हैं।
रूबल धनकड़ का करियर | Rubal Dhankar carrier, bodybuilding
रूबल धनकड़ को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग में लगाव रहा है। वह बचपन मे भी अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान देते थे। उनके परिवार का सपना था की बेटा बड़ा होकर पुलिस ज्वाइन करें और पिता की राह पर चलते हुए साल 2010 में अपने पहले प्रयास पुलिस दिल्ली पुलिस की परीक्षा को पास कर दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुये। लेकिन वो हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहते थे। वो साल 2016 में टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो रोडीज x 4 में ऑडिशन दिए उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी जजों का दिल जीत लिया और उन्हें शो में बतौर प्रतियोगी चुन लिया गया। वो शो में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुये मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ते चले लेकिन इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें सेमीफाइनल में ही बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद वह साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल Rubel Dhankad बनाया जिस चेनल पर वो बॉडीबिल्डिंग,फिटनेस ट्रेनिंग, और मोटिवेशनल वीडियो लेकर आने लगे। आज के तारीख में उनके यूट्यूब चैनल के साथ 2 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
रूबल धनकड़ से जुड़े | Rubal Dhankar networth
रूबल धनकड़ का जन्म 6 अगस्त 1987 को नरेला दिल्ली के एक जाट परिवार में हुआ था लेकिन उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश से बिलोन्ग करते थे।
रुबल बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग मे बड़ी रुचि रखते थे। उनके बॉडी बड़े बड़े बॉडी बिल्डर को मात दे देती थी बता दे उनका बाईसेप लगभग 19.5 इंच के बराबर है।
बता दे रूबल के परिवार में कुल 4 लोग हैं जिसमें मां के अलावा सभी पिता,भाई और रूबल दिल्ली मे गवर्नमेंट जॉब करते हैं।
Money with Meme >>> Meme Chat App se 2022 me paise kaise kamaye