Dumpster App Deleted Photos And Video Recovery
TOC
कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से अपने मोबाइल की महत्वपूर्ण इमेज, वीडियो और फाइल को डिलीट कर देते हैं। फिर हम डिलीट हुई File,Photo, Mp3,Video को वापस पाने के लिए बहुत कोशिश करते हैं, रिकवरी के हम अपने मोबाइल में बहुत से Application Download करते हैं, जो Delete फोटो,File,वीडियो की रिकवरी का दावा करते हैं, लेकिन इन Application का सारा दावा गलत साबित होता है। इसे देखते हुए आज हम आपके लिए लाए हैं सबसे विश्वसनीय Application जिसका नाम हे Dumpster जो 100% Delete File, Video, Photo,MP3 को तुरंत Recover करता है। इतना समझे कि जिस तरह से कंप्यूटर, लैपटॉप में Recycle Bin काम करता है, उसी तरह मोबाइल में Dumpster App की काम करेगा। इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप delete की गई फाइल, इमेज या वीडियो को रिकवर कर सकते हैं।
आप आगे पोस्ट में Dumpster Latest Version Premium Mod Apk के बारे में भी जाने वाले हैं, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं,how To Use Dumpster App Recover Delete Photo, Video,And File ,What is Dumpster App, How To Subscribers, Unsubscribe or Remove, Dumpster app features आप Dumpster App के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत तक बने रहें।
What Is Dumpster App?
Dumpster App एक Android डिवाइस Recyle Bin है, आप इस Application का उपयोग करके Delete फ़ोटो, वीडियो, Mp3 और File को वापस कर सकते हैं। इसे आप अपने Android मोबाइल में बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Dumpster App Google Play Store पर 4 स्टार के बेहतरीन रेटिंग और 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ उप्लब्ध हैं। इस App का साइज भी सिर्फ 15Mb का है। Free के अलावा Dumpster App Premium Version में भी उपलब्ध है, जो आपको Free App की तुलना में अधिक सुविधाएँ प्रदान करता है,आगे आपको Dumpster के Free और Premium Version के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Dumpster App Review
App Name – Dumpster App
Use: Recover Deleted Photos video Mp3, And File
Publisher: Ballota
Operation System: Android
Category: Tool & Utilities
License: Free
Mod Information: Premium Unlocked In App
Last Updated: 13,2022
Latest Version: 3.13
Dumpster App Download Free For Android Latest Version Apk
अगर आप भी अपने मोबाइल मे कंप्यूटर जैसे बेहतरीन फिचर लाना चाहते हैं, यानि जिस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप में Recycle bin सॉफ्टवेयर होता है जो कभी भी Delete Photo, Documents, Video, Mp3 Recovery कर देता है ठीक उसी तरह से आप अपने मोबाइल को Dumpster App की मदद से बना सकते है जब कई बार नई App के कारण App Required Permission Allow करने के फोन की कई महत्वपूर्ण फाइलें, फोटो, वीडियो या Mp3 डिलीट हो जाते हैं, इस दौरान Dumpster App आपकी रिकवर करने मे मदद करता हैं। आप Google Play Store से Dumpster App को Download कर सकते हैं,या फिर Dumpster App के Latest Version Mod Apk Android Link नीचे दिया गया है जहां से आप सीधे Dumpster App को Download के साथ-साथ मोबाइल मे Install भी कर सकते हैं।
Dumpster App को Use कैसे करे
Dumpster App का उपयोग करना बहुत आसान है इस एप्लिकेशन का इंटरफ़ेस अन्य ऐप्प की तुलना में बहुत सरल है, यही वजह है कि Users के लिए इस App का उपयोग करना बहुत आसान हो जाता है। आप फ़ाइल, मीडिया को डंपस्टर ऐप से बहुत आसानी से Recover कर सकते हैं। अपने मोबाइल में Dumpster App Install करने के बाद नीचे दिए गए इन Step को ध्यान से जाने जो आपको App को उपयोग करने में मदद करेगा।
• Dumpster App को ओपन करें, होमस्क्रीन पर तीन बॉटन टैब हैं जो इस प्रकार हैं: Recycle Bin,Deep Scan और Setting जिसकी मदद से आप Delete हुए वीडियो, फोटो, फाइल, Mp3, App, डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं और क्लिक करके Restore या Recover कर सकते है।
• Dumpster App का एक और बड़ा फीचर है Deep Scan जिसकी मदद से आपको अपने Pbone के सारे Video, Image, Audio, File देखने को मिल जाते हैं,
• Dumpster App की तीसरी महत्वपूर्ण विशेषता Setting है, जिसमें आपको बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, Recycle Bin, Cloud storage, ऑटो क्लीन, लॉक स्क्रीन, थीम, नोटिफिकेशन और भाषा जैसे बदलाव करने का विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं Setting के इन सभी फीचर्स की मदद से आप Dumpster App को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
• Dumpster App के इन सभी फीचर्स के अलावा Application के होम में जाने के बाद दायीं ओर थ्री डॉट पर Option है, जिस पर क्लिक करके आप Recycle Bin बिन को हटा सकते हैं। इसके बावजूद आप अपने हिसाब से File को Recyle Bin में डाल सकते हैं।
Money with Meme >>> Meme Chat App se 2022 me paise kaise kamaye
Dumpster App Features Free Version
Dumpster App दो तरह से Playstore पर Available है,अगर आप पहला यानि फ़्री वाला यूज करते हैं,तो ये Premium version के मुकाबले थोड़े कम फीचर मिलेंगे लेकिन आपका काम 100% परसेंट होगा।
• Recycle Bin
• Less Themes
• Little Bit Gallery
Dumpster App Premium Features
Dumpster App Premium Version यूज़र को Free मे Use कर रहे Users के मुकाबले कहीं ज्यादा फीचर Provides करता है,जो इस प्रकार है:
• Recycle Bin
• No Ads
• Cloud Backup
• Full Gallery Recovery
• More Themes
• Passcode Lock Feature
How to Recover Deleted Photos & Video?
Dumpster App से Delete की हुई Photo, video, Mp3,File को Recovery करना बेहद आसान है चलिये Step By Step समझते है?
1.सबसे पहले Dumpster App को Open करे ।
2. App के Homepage पर जाएं जँहा आपको Delete की हुई सभी Photo, video, Mp3,File,देखने को मिल जायेंगे।
3.जिसके बाद आपको File के निचे Restore बटन पर Click करे।
4.अगर आप बताये गये स्टेप को Follow करते है तो फिर अपने Delete हुये सभी Video,Photo, File ,mp3 को Recover कर पाएँगे।
Dumpster App Cancel Subscription
Free Dumpster App के अलावा Primium Version भी उपलब्ध है, इस App का अगर किसी यूजर ने प्रीमियम वर्जन खरीदा है और फिर उसे कैंसिल या अनसब्सक्राइब करना चाहता है, यानी ली गई सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना और सब्सक्रिप्शन का पैसा निकालना है, तो यह संभव नहीं है, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Dumpster App की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
>>>Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए | Make Money Online With memes